स्पीड में होगी नम्बर 1, बनेगी केवल 500 कारें
Page 2 of 5 20-01-2017
अभी कुछ दिनों पहले ही मस्टैंग के हाईब्रिड वर्जन के आने के बारे में खबरें आई थी। लेकिन उससे पहले ही शैल्बी की यह सुपर स्नैक कार मार्केट में अपनी दस्तक देगी। देखने में यह कार पूरी तरह से मस्टैंग जैसी ही होगी लेकिन कुछ काॅस्मैटिक बदलाव और खासतौर पर इंजन में बदलाव यहां देखने को मिलेंगे।