स्पीड में होगी नम्बर 1, बनेगी केवल 500 कारें
Page 3 of 5 20-01-2017
यहां मस्टैंग के मुकाबले नई ग्रिल, अग्रेसिव बोनट और नई डिजाइन के बंपर के साथ शैल्बी की बैंजिंग भी यहां देखने को मिलेगी। यहां जीटी की जगह सुपर स्नेक होलोग्राम मिलेगा। खास बात यह है कि इस बैंजिंग में यह भी दर्ज होगा कि यह कौनसे नंबर की सुपर स्नेक कार है।