Categories:HOME > Car > Sports Car

कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज

कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज

कॉन्टिनेंटल सीरीज जैसा है लुक
डिजाइन की बात करें तोइसमें कॉन्टिनेंटल सीरीज के दूसरे वेरिएंट की झलक बरकरार रखी गई है। हालांकि इस में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। इस में आगे और पिछले बंपर पर क्रमशः कार्बन-फाइबर स्प्लिटर और डिफ्यूजर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें नए साइड सिल एक्सटेंशन दिए गए हैं और बोनट वेंट्स में कार्बन-फाइबर का इस्तेमाल हुआ है। इसके आगे वाले विंग वेंट और पिछले लगे एग्जॉस्ट पाइप पर भी ग्लॉसी ब्लैक कलर का इस्तेमाल हुआ है। यही ट्रीटमेंट हैडलैंप्स और टेललैंप्स पर भी दिया गया है। आगे वाली ग्रिल ब्लैक कलर में है, जबकि लाइट, पिछले बंपर, डोर हैंडल और विंडो के चारों ओर भी ब्लैक फिनिशिंग दी गई है।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab