कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज
Page 3 of 5 07-01-2017
केबिन को अलग बनाने की कोशिश
बेंटले ने केबिन को भी कुछ अलग हटकर बनाने की कोशिश की है। मौजूदा कॉन्टिनेंटल GT की तरह इसका केबिन भी ट्राइ-टोन यानी यहां आपको तीन तरह के कलर कॉम्बिनेशन मिलेंगे। सीटों पर डायमंड क्वालिटी वाली फिनिशिंग और डोर पैनल पर अलकैंट्रा मैटिरियल दिया गया है। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और गियर लीवर भी नए डिजायन में हैं और इन में भी अलकैंट्रा मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है।