कुछ ऐसा है Bentley की सबसे दमदार Continental का अंदाज
Page 4 of 5 07-01-2017
टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा
नई कॉन्टिनेंटल सुपरस्पोर्ट्स में नया 6.0 लीटर का ट्विन-टर्बो W12 इंजन लगा है, यह 710PS की पावर और 1,017Nm टॉर्क देता है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसके कूपे वर्जन को 3.5 सेकंड लगते हैं, जबकि कन्वर्टेबल अवतार 3.9 सेकंड में यह रफ्तार पा लेता है। कूपे अवतार की टॉप स्पीड 336 किमी प्रति घंटा है, जबकि कन्वर्टेबल की टॉप स्पीड 330 किमी प्रति घंटा है। इसका वजन करीब 2.4 टन है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम लगा है, जो 60 फीसदी पावर पिछले पहियों को सप्लाई करता है।