दो दिन बाद शुरू हो रही है TESLA कारों की सेल
Page 2 of 3 04-07-2017
टेस्ला की Modal Y भी जल्द मार्केट में आने वाली है। हालांकि टेस्ला को अपनी अधिकतर कारों को काफी देरी से उतारे जाने की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है। उसका मॉडल X एसयूवी 18 महीने की देरी से मार्केट में उतारा गया था। लेकिन कंपनी अपनी इन बातों को पीछे भुलाना चाहेगी। इस साल तक टेस्ला अपने सर्विस सेंटरों में 30 फीसदी का इजाफा करेगी। इस वक्त टेस्ला के पास अभी दुनियाभर में सिर्फ 250 सर्विस सेंटर हैं।