रफ्तार की बादशाह है Porsche Panamera, टाॅप स्पीड 306 kmph
Page 3 of 4 22-03-2017
यह AWD (ऑल व्हील ड्राइव) कार है जिसमें पहले से कम वज़नी, ट्विन टर्बोचार्ज्ड 4.0 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसकी पावर 550PS और टॉर्क 770Nm है। कंपनी का कहना है कि नया इंजन पुराने इंजन की तुलना में 30PS की ज्यादा पावर और 70Nm का ज्यादा टॉर्क देता है। इसका माइलेज भी 10 फीसदी बढ़ा है। इंजन नए 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में पैनामेरा टर्बो को 3.8 सेकंड लगते हैं, इस में स्पोर्ट क्रोनो पैकेज़ का विकल्प भी रखा गया है, इस पैकेज़ से अपडेट करने के बाद 0 से 100 की स्पीड 3.6 सेकंड में पाई जा सकती है। पैनामेरा टर्बो की टॉप स्पीड 306 किलोमीटर प्रति घंटा है।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे