TATA Racemo स्पोर्ट्स् कार की रफ्तार पर लगी लगाम
Page 3 of 4 20-07-2017
आपको बता दें कि कॉन्सेप्ट मॉडल में जिस तरह का इस स्पोर्ट्स् कार का डिजाइन व लुक दिखाया गया था, आने से पहले ही यह पॉपुलर हो गई थी। इस कार का इंजन छोटा था लेकिन हल्का वजन होने से इस कार की परफॉर्मेंस अच्छी हो सकती थी। इस कार को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया जाना था। पहला स्टैंडर्ड रोड के लिए और दूसरा केवल रेसिंग ट्रेक के लिए। वजन को कंट्रोल करने के लिए एडवांस्ड मॉड्यूलर प्लेटफार्म तैयार इस कार की बॉडी के लिए कार्बन फाइबर और एल्युमीनियम मिक्स पदार्थ का इस्तेमाल करने की योजना थी।