कभी थी दुनिया की सबसे तेज कार, अब हो चुकी है बंद
Page 2 of 3 13-06-2017
अपनी फास्ट स्पीड की वजह से इस कार को साल 2013 में गिनीज बुक में भी जगह मिली थी। गिनीज बुक रिकाॅर्डधारी यह कार लोटस एक्जिग पर बनी है। इतनी तेज स्पीड होने की असली वजह इसका लाइटवेट वजन है। इस कार का वजन महज 1245 किलोग्राम है। वेनम GT आम कार या आम स्पोर्ट्स कार नहीं है, यह इतनी दुर्लभ किस्म की कार है कि छह साल के प्रोडक्शन के दौरान कंपनी ने सिर्फ 12 ही कारें तैयार करीं, इन में एक तो प्रोटोटाइप मॉडल ही था। 12 में से छह मॉडल हार्डटॉप थे और बाकी छह रोडस्टर मॉडल थे।