BAJAJ ने उतारी 2 नई प्रिमियम सेगमेंट बाइक
Page 2 of 3 02-08-2017

बजाज CT100 -
सबसे पहले बात करते हैं बजाज CT100 बाइक की। बजाज की CT100 एंट्री लेवल की सबसे माइलेज वाली बाइक है। इलेक्ट्रिक स्टार्ट और अलॉय व्हील वाली इस बाइक का लुक एकदम सिंपल है लेकिन परफॉर्मेंस व माइलेज शानदार है। 100सीसी की रेंज वाली इस बाइक में लगा इंजन 8.2पीएस की पावर के साथ 8.05एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत 41,997 रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है।