Rana Daggubati लेने जा रहे यह कौनसी बाइक …
Page 2 of 5 06-02-2017
राणा दग्गुबती जो बाइक लेना चाहते हैं, वह और कोई नहीं, बल्कि बजाज की V15 है। राणा दग्गुबती को जब पता चला कि यह बाइक भारत के जंगी युद्धपोत आईएसएस के लोहे से बनी है, उन्होंने तुरंत इस बाइक को खरीदने और देशभक्ति से जुड़ने की इच्छा बताई। असल में राणा अपनी नई आने वाली हिन्दी फिल्म द गांजी अटैक में एक नेवी अफसर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड है। इस फिल्म में आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट को भी दिखाया जाना है जिसने इस वाॅर में अहम भूमिका निभाई थी।