Rana Daggubati लेने जा रहे यह कौनसी बाइक …
Page 3 of 5 06-02-2017
जब राणा को यह पता चला कि आईएनएस विक्रांत के मेटल से ही इस बाइक का भी निर्माण हुआ है तो उन्होंने तुरंत ही इस मोटरसाइकिल को खरीदने की इच्छा बताई। आपको शायद मालूम नहीं, लेकिन राणा दग्गुबती खुद भी एक बाइक लवर हैं और बाइक राइड का शौक फरमाते हैं। आपको यह भी बता दें कि राणा पहले स्टार नहीं है जिनका नाम इस मोटरसाइकिल से जुड़ा है। बाॅलीवुड के मि. परफेक्टनिस्ट आमिर खान ने पिछले साल ही बजाज V15 को खरीदा है जिसे थोड़ा बहुत कस्टमाइज किया गया था।