Rana Daggubati लेने जा रहे यह कौनसी बाइक …
Page 4 of 5 06-02-2017
राणा दग्गुबती के बारे में ...
राणा दग्गुबती चैन्नई के रहने वाले हैं और बेसिकली एक तमिल एक्टर हैं। उन्होंने साल 2010 में तमिल फिल्म लीडर के जरिए पर्दे पर एंट्री ली थी। उसके एक साल बाद ही दम मारो दम से उन्होंने हिन्दी फिल्मों में जगह मिली। इसके बाद डिपार्टमेंट और अक्षय कुमार स्टारर बैबी में भी उन्होंने अहम किरदार निभाया। लेकिन उन्हें जो असली पहचान मिली, वह थी बाहुबली के राणा भल्लालदेव के नाम से। इस फिल्म ने फिल्मी जगत के परदे पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया। अब इसका दूसरा पार्ट अप्रैल में आने वाला है।