Categories:HOME > Bike > Standard Bike

यह है देशभक्ति से लबरेज भारतीय मोटरसाइकिल

यह है देशभक्ति से लबरेज भारतीय मोटरसाइकिल

अब हम बताने जा रहे हैं उस मोटरसाइकिल का नाम। इस देशभक्ति से लबरेज इस बाइक का नाम है बजाज V15 और बजाज V12। V15 को पिछले साल और V12 को हालही में लाॅन्च किया गया है। इन दोनों बाइक्स को देश के जंगी जहाज आईएनएस विक्रांत के लोहे से तैयार किया गया है। विक्रांत भारत का पहला जंगी जहाज था जिसने पड़ौसी मुल्कों के साथ हुई लड़ाईयों में दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे। इस जंगी जहाज के लोहे को स्क्रेब के भाव से बजाज आॅटो ने खरीद लिया था और इसी लोहे का इस्तमाल इन दोनों बाइक्स को बनाने के लिए काम में लिया गया। आईएनएस विक्रांत की यादों को जिंदा रखने के लिए इसके फ्यूल टैंक पर इस जहाज का लोगो लगा है।

@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab