Categories:HOME > Tractor >

Autonomy ट्रैक्टर की सफलता के लिए जरूरी हैं ये बातें ...

Autonomy ट्रैक्टर की सफलता के लिए जरूरी हैं ये बातें ...

3. GPS के साथ टेन्डिंग भी जरूरी
यह बात तो सच है कि मशीन इनसानी हाथों और दिमाग से ज्यादा तेज होता है। अगर किसी किसान की बात करें तो सुबह के 4 बजे अपना काम शुरू करता है। इसके दूसरी ओर, मशीन रात 2 बजे भी अपना काम शुरू कर सकती है। इसके लिए आपको उस समय तक अपनी तैयारियां पूरी करनी होती है। उदाहरण के तौर पर आपको खेत में पानी देना है और उसके बाद जुताई करनी है। आपने पानी दिया ही नहीं और निश्चित समय पर खेत जुत भी गया तो मेहनत बेकार है। इसके लिए टेन्डिंग तकनीक का होना काफी जरूरी है। इसके साथ ही GPS सिस्टम भी कारगार साबित होगा। इसके अलावा, जीपीएस सिस्टम को स्मार्टफोन से भी जोड़ा जाना चाहिए ताकि वक्त-वक्त पर सभी जानकारी मिल सके।

@भारत आई 2 दरवाजों वाली यह कार, मिलेगी केवल 99 कारें

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab