कहने को Tractor लेकिन मर्सिडीज़ और BMW कारों को देता है मात
Page 3 of 4 01-04-2017
खासतौर पर यह ट्रैक्टर युरोपियन और अमेरिकन मार्केट में उपलब्ध है क्योंकि वहां के रईस किसानों को पैसे की कमी नहीं है। यह ट्रैक्टर अमीरों के लिए प्राइज्ड पजेशन जैसा है। इस ट्रैक्टर में यूरोपीय यूनियन के प्रदूषण, कोलाहल और उत्सर्जन संबंधी सभी मानकों और प्रतिबंधें का पूरी तरह से पालन किया गया है। आॅटोमैटिक सिस्टम्स के कारण इसमें धुंआ कम से कम निकलता है। इसमें सारे पावर हाईड्राॅलिक लगे हुए हैं। इसे खरीदने से ज्यादा टेस्ट ड्राइव के लिए काफी लोग आते हैं। टेस्ट ड्राइव में लड़कियां खास तौर पर आगे हैं क्योंकि फार्म हाऊस में इस तरह की सवारी लड़कियों को पसंद आती हैं। टेस्ट ड्राइव के आधार पर ही इसकी खरीदने का निर्णय किया जाता है।