Mahindra ने रिकाॅल किया Bolero Maxi ट्रक
Page 2 of 3 07-02-2017
कंपनी ने बताया कि है यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिससे ग्राहकों को परेशानी न उठानी पड़े। खराबी को मुफ्त में ठीक किया जाएगा जिसका कोई अतिरिक्त चार्ज उपभोक्ता से नहीं लिया जाने वाला है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब महिन्द्रा के किसी प्रोडक्ट को रिकाॅल किया गया हो। इससे पहले सितम्बर में ही पाॅपुलर एसयूवी स्काॅर्पियो के साथ नूवोस्पोर्ट को इंजन मंे खराबी के चलते वापिस बुलाना पड़ा था। हाल ही में सेंग्याॅन्ग रेक्सटन एसयूवी को रियर ड्राइवशिफ्ट में खराबी के चलते रिकाॅल किया जा चुका है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...