Maruti Super Carry: नाम काफी पॉपुलर लेकिन सेल में पिछड़ा
Page 3 of 4 11-07-2017
इस मौके पर मारूति सुज़ुकी इंडिया लि. के मैनेजिंग डायरेक्ट व चीफ एक्ज्यूकेटिव आॅफिसर केनिची अयुकावा ने बताया कि हम कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में ज्यादा समय से नहीं हैं लेकिन धीरे—धीरे आगे बढ़ रहे हैं। अभी हमने केवल 11 राज्यों में इसे शुरू किया है लेकिन फिर भी यह सेल काफी कम है। अभी हमने सेल का कोई टारगेट नहीं बनाया है लेकिन जल्दी ही इसपर काम करेंगे। अभी यह वाहन केवल डीज़ल इंजन के साथ है। दूसरी ओर, मुंबई व दिल्ली जैसे महानगर जहां केवल सीएनजी कमर्शियल वाहन दौड़ते हैं, वहां पहुंच बनाने में थोड़ा समय लगेगा।