BS6 Royal Enfield Classic 350 लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स
बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 फाइनली भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसकी
एक्स शोरूम कीमत 1.65 लाख रुपए है। डुअल चैैनल एबीएस के साथ वाला यह
अपडेटेड मॉडल अपने बीएस4 वर्जन की तुलना में 11 हजार रुपए महंगा है। बायर्स
10 हजाार रुपए की शुरुआती राशि देकर इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं।
नई
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में पावर के लिए बीएस6 कंप्लिएंट 346सीसी, सिंगल
सिलेंडर इंजन है. जो कार्बोरेटर के बजाय फ्यूल इंजेक्शन (एफआई) टेक्नोलोजी
से बेनेफिटेड है। अपने बीएस4 फॉर्म में मोटर 19.8बीएचपी और 28 एनएम ऑफ
टॉर्क जनरेट करती है। बाइकमेकर ने अभी तक बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
के पावर और टॉर्क फिगर्स रिवील नहीं किए हैं।
एफआई सिस्टम बाइक की ओवरऑल
परफोरमेंस इंप्रूव करने में सहायक है। अपडेटेड रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो
नई कलर स्कीम्स क्रोम ब्लैक और स्टील्थ ब्लैक में ऑफर की गई है। रेगुलर
शेड्स सिगनल्स स्टॉर्मराइडर सैंड, सिगनल्स एअरबोर्न ब्ल्यू, क्लासिक ब्लैक
और गनमेटल ग्रे भी कंटीन्यू रहेंगे।
स्टील्थ ब्लैक और गनमैटल ग्रे
वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के रूप में अलॉय व्हील्स और ट्यूबलैस टायर्स हैं।
बीएस6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की लॉन्चिंग के साथ चेन्नई बेस्ड बाइकमेकर
ने अपनी बीएस6 प्रोडक्ट रेंज के लिए एक नई आफ्टरसेल्स सर्विस इनीशिएटिव
इंट्रोड्यूस की है। पैकेज में 3 साल रोडसाइड असिस्टेंस और 3 साल वारंटी
इनक्लूड हैं।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...