Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

इस महीने लॉन्च होगी ये क्रूजर बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

इस महीने लॉन्च होगी ये क्रूजर बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

इंजन... ह्योसंग मिराज के इंजन की बात करें तो बाइक में 250सीसी वी-ट्वीन इंजन मिलेगा जोकि 9000 आरपीएम पर 25.8 बीएचपी की पावर और 7,000 आरपीएम पर 21.7 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा बाइक में 19 इंच का फ्रंट व्हील और और 16 इंच का रियर व्हील मिलेगा।

वही ब्रेकिंग के लिए बाइक में 300 एमएम फ्रंट डिस्क और ड्यूल चैनल एबीएस यानी एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।

भारतीय सडक़ों को ध्यान में रखते हुए इसके सस्पेंशन को सेट किया जाएगा बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स होंगे। ह्योसंग मिराज 250 बाइक को भारत में सीकेडी के तौर पर इम्पोर्ट किया जाएगा। भारत में इसे लोकली असेंबल भी किया जाएगा।

@आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab