अब आसमान में बाइक उडाएगा इंसान, यह है कीमत...
Page 3 of 4 18-04-2018

एक बार चार्ज होने पर स्कॉर्पियन 3 होवर करीब 21 किलोमीटर तक उडान भर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस बाइक को 20 मिनट तक उडाया जा सकता है। इसके लुक्स की बात करें तो यह किसी बडे ड्रोन की तरह दिखती है। इस सिंगल सीटर बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और इसकी पहली ग्राहक दुबई पुलिस है।