Mercedes Benz ने लांच की AMG G63, कीमत 2.19 करोड़ रुपये
Page 2 of 3 06-10-2018

उन्होंने कहा,
"नई एएमजी जी 63 दसवां प्रॉडक्ट है, जिसे हमने 2018 में भारतीय बाजार के
लिए उतारा है। हमें खुशी है कि हमारा उत्पाद पोर्टफोलियो हमारे ग्राहकों को
उत्साहित और आकर्षित करने में सक्षम रहा है और हमें नए और मौजूदा उत्पादों
को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
आने वाले त्योहारी सीजन के लिए
हमारे पास प्रॉडक्ट्स की एक रोमांचक कतार है और आगामी महीनों में हमारे
प्रॉडक्ट इनोवेशंस जारी रहेंगे।"