Mercedes Benz ने लांच की AMG G63, कीमत 2.19 करोड़ रुपये
Page 3 of 3 06-10-2018

मर्सिडीज एएमजी जी-क्लास के इतिहास
में पहली बार, पांच ऑन-रोड और तीन ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड्स के जरिए
ड्राइविंग के विशेष गुण एक उंगली के स्पर्श पर अपने हिसाब से किए जा सकते
हैं।
'स्लिपरी', 'कम्फर्ट', 'स्पोर्ट', और 'इंडिविजुअल' इन पांच डायनैमिक
सेलेक्ट ऑन-रोड मोड्स के साथ, खूबियों की रेंज कुशल और आरामदायक से लेकर
बहुत ही स्पोर्टी तक हैं। तीन ऑफ-रोड मोड्स - 'सैंड', 'ट्रेल' और 'रॉक' -
बीटेन ट्रैक पर ड्राइविंग के समय उपलब्ध होते हैं।