स्कोडा की स्काला प्रीमियम हैचबैक 6 दिसंबर को होगी लॉन्च
Page 2 of 3 11-11-2018
रिपोट्र्स की मानें तो टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल में डिस्प्ले की
साइज 9.2 इंच तक की हो सकती है। स्कोडा स्काला में ट्रैपजोइडल एसी वेंट का
सेट दिया गया है, जो डिस्प्ले से नीचे की ओर लगा है। इसके अलावा इसमें
क्लाइमेट कंट्रोल कंसोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
स्कोडा की तरफ से
जानकरी दी गई कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में मैप्स के साथ एयर अपडेट्स दिए
गए हैं। वहीं, कार को सुरक्षित ऐप सर्विस के जरिए लॉक या अनलॉक किया जा
सकता है। दूसरे फीचर्स की बात करें तो रिपोट्र्स के मुताबिक स्कोडा स्काला,
एमओबी एओ प्लेटफॉर्म पर काम करेगी।