स्कोडा की स्काला प्रीमियम हैचबैक 6 दिसंबर को होगी लॉन्च
Page 3 of 3 11-11-2018
नई स्कोडा के इंटीरियर में स्पेस का
काफी ध्यान रखा गया है। इसके कैबिन में आपको ज्यादा स्पेस मिलेगा, जिससे
लंबी यात्रा के दौरान यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा। रिपोट्र्स के
मुताबिक इसमें मौजूदा ओक्टाविआ जैसे स्पेस दिया जाएगा, जिसमें पैरों के
स्पेस के साथ सर की ऊंचाई का भी खासा ख्याल रखा गया है।
रिपोट्र्स के
मुताबिक यह कार पांच इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी, जिनकी रेंज 90 बीएचपी
से 150 बीएचपी तक होगी। इसके अलावा ग्राहकों को मैन्युअल और डीएसजी ऑप्शन
मिलेगा।