शाओमी ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 2,999...
Page 2 of 3 07-05-2019
शाओमी ने हीमो टी1 में 350 वॉट का मोटर इस्तेमाल किया है। इसमें 48 वोल्ट
और 14 एम्पीयर की बैटरी इस्तेमाल की गई है। कंपनी का दावा है कि इस बैटरी
को फुल चार्ज करने पर आप टू व्हीलर को 60 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसके
साथ ही आपको एक अतिरिक्त बैटरी पैक मिलता है।
जिसके बाद बैटरी की क्षमता 28
एम्पीयर हो जाती है। जिसके बाद इस स्कूटर को आप एक बार चार्ज में 120
किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं।
हीमो एच1 में शाओमी ने टेलीस्कोपिक
फॉर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें