Categories:HOME > Bike >

रॉयल एनफील्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, माइलेज का टेंशन खत्म, बिक गई 10 लाख यूनिट्स

रॉयल एनफील्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड, माइलेज का टेंशन खत्म, बिक गई 10 लाख यूनिट्स

क्रूज सेगमेंट की बाइक्स के मामले में Royal Enfield को टक्कर देने वाला ब्रांड दूर-दूर तक नहीं मिलता। कम माइलेज की वजह से पहले ज्यादातर लोग इसे खरीदने से भी परहेज करते थे। लेकिन अब लोगों के बीच माइलेज का टेंशन खत्म हो रहा है और रॉयल एनफील्ड की बाइक देश में धड़ल्ले से बिक रही है। तभी तो मार्च 2025 में कंपनी ने सेल का नया रिकॉर्ड बना दिया है। रॉयल एनफील्ड के दो सबसे पॉपुलर मॉडल Classic 350 और Bullet अपनी दमदार आवाज और परफॉर्मेंस की वजह से मार्केट में एक अलग पहचान रखते हैं। रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी क्लासिक 350 ही है। फिर भी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाया है और इसने भी उसकी सेल बढ़ाने में मदद की है। बिक गई 1 लाख से ज्यादा बाइक मार्च 2025 में कंपनी की टोटल सेल 34 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 1,01,021 यूनिट पर पहुंच गई है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की सेल महज 75,551 यूनिट थी। रॉयल एनफील्ड की सेल में ये ग्रोथ लगातार देखने को मिल रही है। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में कम से कम 350cc का इंजन आता है, इसलिए अन्य बाइक की तुलना में इनका माइलेज कम होता है। डोमेस्टिक लेवल पर देखें तो मार्च 2025 में रॉयल एनफील्ड ने 88,050 यूनिट की सेल की है। ये मार्च 2024 की 66,044 यूनिट सेल से 33 प्रतिशत अधिक है। कंपनी की सिर्फ डोमेस्टिक सेल नहीं बढ़ी है, बल्कि उसका एक्सपोर्ट भी बढ़ रहा है। रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट 36 प्रतिशत बढ़कर 12,971 यूनिट हो गया है। मार्च 2024 में यह 9,507 यूनिट था। रॉयल एनफील्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड रॉयल एनफील्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 में टोटल 10 लाख यूनिट की सेल की है। ये उसकी अब तक की सबसे ज्यादा एनुअल सेल है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की टोटल सेल 10,09,900 यूनिट रही है। ये फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में हुई 9,12,732 यूनिट की सेल से 11 प्रतिशत अधिक है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी की डोमेस्टिक सेल 8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 9,02,757 यूनिट रही है। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 में ये 8,34,795 यूनिट थी। इसी तरह कंपनी का एक्सपोर्ट ईयरली बेसिस पर 37 प्रतिशत बढ़ा है और कंपनी ने 1,07,143 यूनिट विदेशी मार्केट में भेजी हैं।

@आपके फेवरेट स्टार के पास कौनसी है लग्ज़री कार, जानिए

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab