Categories:HOME > Car >

2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर बनी कोरियाई इलेक्ट्रिक कार, Kia EV3 ने मारी बाज़ी

2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर बनी कोरियाई इलेक्ट्रिक कार, Kia EV3 ने मारी बाज़ी

Kia EV3 को 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का खिताब मिल गया है, जो 2025 वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स के तहत दिया गया सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। इस जीत के साथ किआ ने 2020 से अब तक छह अलग-अलग कैटेगरी में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किया है। इस बार EV3 ने BMW X3 और Hyundai Inster/Casper Electric जैसी दिग्गज गाड़ियों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया। इस अवॉर्ड का फैसला 30 देशों के 96 अंतरराष्ट्रीय ऑटो जर्नलिस्ट्स की एक निर्णायक मंडली ने किया, जिसमें भारत से Auto Today के एडिटर योगेंद्र प्रताप भी शामिल थे। Kia EV3 को किआ के E-GMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह कंपनी की ग्लोबल इलेक्ट्रिक लाइनअप में EV9, EV6 और EV5 से नीचे की रेंज में आती है। इसमें विभिन्न बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं और कंपनी के अनुसार यह एक बार पूरी तरह चार्ज होने पर 605 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। किआ की वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में अब तक की उपलब्धियां: • 2025: Kia EV3 – वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर • 2024: Kia EV9 – वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर • 2024: Kia EV9 – वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल • 2023: Kia EV6 GT – वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार • 2020: Kia Telluride – वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर • 2020: Kia Soul EV – वर्ल्ड अर्बन कार किआ के प्रेसिडेंट और सीईओ हो सुंग सॉन्ग ने इस मौके पर कहा, "यह किआ परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है कि EV3 को 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड न केवल हमारे डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में अग्रणी होने का प्रमाण है, बल्कि EV3 के ज़रिए हम वैश्विक ग्राहकों को बेहतर और सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस उपलब्ध करा रहे हैं।" Kia EV3 की यह सफलता न केवल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के भविष्य को दिशा देती है, बल्कि इस सेगमेंट में किआ की मजबूत पकड़ को भी दर्शाती है।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab