टेस्ला: मुस्लिम देश में पहले दौड़ेगी, भारत में बाद में आएगी

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की भारतीय बाजार में एंट्री की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। टेस्ला ने भारत में शोरूम खोलने के लिए मुंबई में जगह भी फाइनल कर दी है। लेकिन एलन मस्क की भारत से पहले सऊदी अरब में कदम रखने जा रही है। टेस्ला कंपनी के एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी कि सऊदी अरब में 10 अप्रैल को इस ब्रांड की कार लॉन्च होगी।
सऊदी अरब में दौड़ेंगी Tesla की कार?
एलन मस्क की कंपनी ऐसे देश में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जिसे तेल का उत्पादक देश कहा जाता है। PWC की सितंबर में आई रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में इलेक्ट्रिक कारों की सेल 1 फीसदी से कुछ ज्यादा है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों का ये लॉन्च इवेंट सऊदी अरब की राजधानी रियाद में 10 अप्रैल को होने वाला है।
BYD से पिछड़ गई टेस्ला
टेस्ला अब यूरोप के साथ ही दुनिया के बाकी देशों में भी अपनी कार बेच रही है। पिछले साल कंपनी की सेल में एक फीसदी की गिरावट हुई है। टेस्ला की कारों की चीन की गाड़ियां टक्कर देती हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन की कंपनी BYD ने साल 2024 की सेल्स में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। BYD की साल 2024 में इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड कारों की 107 बिलियन डॉलर की सेल हुई। वहीं टेस्ला ने 98 बिलियन डॉलर की गाड़ियां बेचीं।
भारत आएगी Tesla
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला जल्द ही भारत में भी कदम रख सकती है। CLSA के मुताबिक, भारत में सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत 35 से 40 लाख रुपये के बीच होगी। अमेरिका में इस ब्रांड की कारों की कीमत 35 हजार डॉलर से शुरू होती है। अगर ऑटोमेकर्स भारत में इन इलेक्ट्रिक कारों को 25 लाख रुपये की रेंज में लेकर आते हैं तो टेस्ला की कार बाकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी को टक्कर दे सकती हैं।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...