Categories:HOME > Bike >

फ्लिपकार्ट पर अब बुक किए जा सकेंगे सुजुकी टू-व्हीलर्स

फ्लिपकार्ट पर अब बुक किए जा सकेंगे सुजुकी टू-व्हीलर्स

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब कंपनी के दोपहिया वाहनों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। फिलहाल यह सेवा आठ राज्यों में छह मॉडल्स के लिए उपलब्ध कराई गई है। इन राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मेघालय और मिजोरम शामिल हैं। ग्राहक जिन मॉडल्स की बुकिंग कर सकते हैं, उनमें अवेनिस स्कूटर और गिक्सर, गिक्सर एसएफ, गिक्सर 250, गिक्सर एसएफ 250 और वी-स्ट्रॉम एसएक्स जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं। ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया के तहत ग्राहक फ्लिपकार्ट पर अपनी पसंद का वेरिएंट चुन सकते हैं और ऑर्डर दे सकते हैं। इसके बाद नजदीकी अधिकृत डीलरशिप दस्तावेजी प्रक्रिया में मदद करेगी और रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही वाहन की डिलीवरी की जाएगी। हालांकि, कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर सुजुकी एक्सेस और बर्गमैन स्ट्रीट रेंज फिलहाल इस सेवा में शामिल नहीं किए गए हैं। सुजुकी ने भारत में अपना संचालन फरवरी 2006 में शुरू किया था। गुरुग्राम के खेड़की दौला में स्थित कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट सालाना 13 लाख यूनिट्स के निर्माण की क्षमता रखता है। कंपनी भविष्य में इस डिजिटल बुकिंग सुविधा को और अधिक राज्यों तक विस्तार देने की योजना बना रही है, जिससे डिजिटल मौजूदगी को और मज़बूती मिल सके।

@कौनसे ब्रांड का पेट्रोल आपके लिए है बेस्ट, जानें यहां ....

Tags : Flipkart, Suzuki

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab