अपने इस मॉडल का पेट्रोल वर्जन लांच करने जा रहा है Tata

शीर्ष कार निर्माता कम्पनी टाटा अपने Tata Harrier के डीजल वर्जन के साथ ही अब उसका पेट्रोल वर्जन लांच करने की तैयारी में है। कम्पनी ने कुछ समय पूर्व ही ऑटो एक्सपो में अपनी Tata Harrier के ईवी वर्जन को पेश किया था। हालांकि अभी तक ईवी मॉडल को लांच नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कम्पनी अपने इस मॉडल के पेट्रोल वर्जन को जल्द ही लांच कर सकती है। Tata Harrier की पेट्रोल वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इससे उम्मीद जगी है कि कंपनी जल्द ही इस दमदार एसयूवी का पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। टाटा हैरियर पेट्रोल में क्या मिलने की उम्मीद? मिली जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी एसयूवी में नया 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन (TGDi) पेट्रोल इंजन देने जा रही है। यह इंजन दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ आधुनिक मानकों पर भी खरा उतरता है। इंजन की खासियत: • इंजन क्षमता (सीसी): 1.5 लीटर, टर्बोचार्ज्ड TGDi • मैक्स पावर: 170 PS @ 5000 rpm • मैक्स टॉर्क: 280 Nm @ 2000 – 3500 rpm • फ्यूल: E20 एथेनॉल-पेट्रोल मिक्स • नॉर्म्स: BS6 फेज II उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप • गियरबॉक्स विकल्प: मैनुअल और ऑटोमैटिक
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे