Categories:HOME > Car >

टेस्ला के भारत आने से इलेक्ट्रिक कार बाजार में होगी वृद्धि, कारोबार बढ़ेगा

टेस्ला के भारत आने से इलेक्ट्रिक कार बाजार में होगी वृद्धि, कारोबार बढ़ेगा

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में आने की तैयारी कर रही है। इससे भारत के इलेक्ट्रिक बाजार पर क्या असर होगा, इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि टेस्ला के आने से टाटा मोटर्स, महिंद्रा जैसी कंपनियों पर बड़ा असर हो सकता है। हालांकि, इस बीच BMW की प्रतिक्रिया आ गई है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा कि वह टेस्ला के भारत आने को लेकर चिंतित नहीं है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और CEO विक्रम पावाह का मानना है कि टेस्ला के आने से इलेक्ट्रिक कार बाजार को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। पावाह ने कह कि मुझे लगता है कि बाजार बढ़ना चाहिए। जब ​​भी अधिक प्रतिस्पर्धा होती है, तो हमने देखा है कि बाजार बढ़ता है। पहले से ही कर रहे मुकाबला उनसे पूछा गया था कि टेस्ला के भारत में प्रवेश करने के साथ ईवी बाजार कैसे आकार लेगा और इसपर बीएमडब्ल्यू का क्या रुख रहेगा। अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता से प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछे जाने पर पावाह ने कहा, ‘‘दुनिया के सभी बाजारों में, हम साथ-साथ मौजूद हैं। आप पिछले साल दुनियाभर के आंकड़े देख सकते हैं, हम ही हैं जो आगे बढ़ रहे थे। वैश्विक स्तर पर हमारी ईवी की बिक्री बढ़ी है।’’ उन्होंने कहा कि बहुत अधिक विनिर्माता इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में वृद्धि के बारे में बात नहीं कर सकते हैं। वर्ष 2024 में बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने कुल 4,26,594 पूर्ण-इलेक्ट्रिक वाहन बेचे और ईवी की बिक्री में उसने 13.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। ​​बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों ब्रांड ने क्रमशः 3,68,523 इकाइयों (11.6 प्रतिशत) और 56,181 इकाइयों (24.3 प्रतिशत) के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री में दो अंकीय वृद्धि दर्ज की। फरवरी से टेस्ला ने नियुक्तियां शुरू की फरवरी में टेस्ला ने भारत में विभिन्न भूमिकाओं के लिए नियुक्तियां शुरू की हैं। इनमें कारोबार परिचालन विश्लेषक और ग्राहक सहायता विशेषज्ञ शामिल हैं। यह कंपनी के भारतीय बाजार में प्रवेश का संकेत देता है। भारत में बीएमडब्ल्यू ग्रुप की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में संभावनाओं पर पावाह ने कहा कि वर्तमान में यह कुल बिक्री का 17 प्रतिशत हिस्सा है। 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की भारत में वाहन बिक्री सात प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,914 इकाई रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य 2025 में कुल बिक्री का 15 प्रतिशत ईवी से हासिल करना है और हम इसे पार कर लेंगे। हम 20 प्रतिशत तक भी जा सकते हैं। लेकिन 15 प्रतिशत हमारा लक्ष्य है। हमें खुशी है कि हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’

@आलिया को ऑडी-Q-5 प्यारी, प्रियंका की पोर्श-कैनन से यारी...

Tags : Tesla, car

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab