Categories:HOME > Car >

इन 7 सीटर एसयूवी को आसानी से ले सकते हैं आप, 11 लाख से होती है शुरूआत

इन 7 सीटर एसयूवी को आसानी से ले सकते हैं आप, 11 लाख से होती है शुरूआत

यदि आपके परिवार में 5 से ज्यादा व्यक्ति हैं और आप सीमित बजट में अपने परिवार के हिसाब से कोई कार लेना चाहते हैं तो कार बाजार में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जो आपकी जरूरत और इच्छा को पूरा कर सकते हैं। कई कंपनियां हैं जिनकी कम कीमत वाली 7 सीटर कारें या एसयूवी उपलब्ध हैं। यह कारें आप 18 लाख रुपये तक के बजट में भी खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी, किआ, टाटा मोटर्स और अन्य कंपनियों की कारों पर आप विचार कर सकते हैं। हम यहां ऐसी ही कुछ कारों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं। मारुति सुजुकी XL6 मारुति सुजुकी की 7 सीटर एक्सएल6 पर आप विचार कर सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹11.71 लाख है। इसमें K-Series 1.5L Dual Jet Dual VVT इंजन है। सेफ्टी के लिए इसमें 4 एयरबैग लगे हैं। इस कार को आप 10 अलग-अलग रंगों और डुअल कलर टोन में खरीद सकते हैं। कार में वेंटिलेटेड सीट, 360 डिग्री व्यू कैमरा, पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड एटी, यूवी कट ग्लास, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर भी मिलेंगे। किआ कैरेन्स किआ मोटर्स की कार किआ कैरेन्स आपके फैमिली की जरूरत को पूरा करने में खरी उतर सकती है। इस कार/एसयूवी को भी आप ₹10,59,900 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें भी 6-7 लोग सफर कर सकते हैं। इस एसयूवी में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य कई फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें आपको वॉयस कंट्रोल्ड सनरूफ की भी विकल्प मिल सकता है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन महिंद्रा एंड महिंद्रा की काफी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन इस बजट में एक अच्छा विकल्प है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹13.99 है। इसमें 6-7 लोग आराम से लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं। इसमें शक्तिशाली इंजन विकल्प, आसानी से शिफ्ट होने वाले ऑटो गियरबॉक्स और शानदार सवारी क्षमता है। यह शहर में ड्राइविंग और लंबी दूरी की यात्रा दोनों के लिए बेहतरीन है। हुंडई की अल्कैजर हुंडई की अल्कैजर को छह या सात सीटर कार के रूप में खरीदा जा सकता है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹14.99 है। इसमें 1.5 लीटर क्षमता का इंजन लगा है। इस कार में आपको एलॉय व्हील, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली-एडजेस्टेबल टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग और इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज आदि मिलते हैं।

@पुरानी कार भी बन जाएगी नई और स्टाइलिश, ये हैं तरीके

Tags : SUV

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab