Categories:HOME > Bike > Electric Bike

लांच होने के 2 सप्ताह में उपभोक्ता की पहली पसन्द बना यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

लांच होने के 2 सप्ताह में उपभोक्ता की पहली पसन्द बना यह इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी अल्ट्रावायलेट ने इस महीने की शुरुआत में अपना पहला स्कूटर लॉन्च किया था, जिसका नाम टेसेरैक्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने खुलासा किया है कि अब टेसेरैक्ट के लिए 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू होने के सिर्फ दो हफ्तों के भीतर ही यह मुकाम हासिल हो गया है। अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव के सीईओ और को-फाउंडर नारायण सुब्रमण्यम ने उपलब्धि पर कहा, टेसेरैक्ट को मिली प्रतिक्रिया बिल्कुल अभूतपूर्व रही है। सिर्फ दो हफ्तों में 50,000 प्री-बुकिंग पार करना वाकई एक एडवांस मोबिलिटी समाधान की चाहत को दिखाता है। टेसेरैक्ट सिर्फ एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं है, यह लोगों के आवागमन के तरीके में एक क्रांति है।इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स टेसेरैक्ट एक ही वैरिएंट और चार अलग-अलग कलर ऑप्शन डेजर्ट सैंड, स्टील्थ ब्लैक, सोनिक पिंक और सोलर व्हाइट में उपलब्ध है। टेसेरैक्ट की बुकिंग कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपये में शुरू हो चुकी है। अल्ट्रावॉयलेट टेसेरैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है और इसे कंपनी के नेक्स्ट-जनरेशन प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें 14 इंच के पहिए हैं और इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन है। इसके फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में 7 इंच का टचस्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंटीग्रेटेड डैशकैम, वायरलेस फोन चार्जिंग और बहुत कुछ है।रेंज, चार्जिंग और स्पीड स्कूटर में सेफ्टी के लिए डुअल रडार और फ्रंट और रियर कैमरे लगे हैं, जो ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ओवरटेक अलर्ट और टक्कर की चेतावनी देता है। इसमें F77 की तकनीक भी शामिल है, जिसमें डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल है। टेसेरैक्ट तीन बैटरी पैक विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 3.5kWh, 5kWh और 6kWh का है। यह स्कूटर 261 किमी तक रेंज के साथ आता है। यह केवल 2.9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी टॉप स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है। बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में एक घंटे से भी कम समय लगता है। स्कूटर की डिलीवरी 2026 की पहली छमाही में शुरू होगी।

@कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab