Categories:HOME > Car >

टेस्टिंग के दौरान लीक हुई महिंद्रा धांसू एसयूवी XUV 3XO इलेक्ट्रिक वर्जन

टेस्टिंग के दौरान लीक हुई महिंद्रा धांसू एसयूवी XUV 3XO इलेक्ट्रिक वर्जन

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए महिंद्रा अपनी धांसू एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले एक बार फिर महिंद्रा एक्सयूवी 3XO ईवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। बता दें कि महिंद्रा ईवी का मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन EV जैसी एसयूवी से होगा। टेस्टिंग के दौरान लीक हुए ईवी के स्पॉई शॉट्स को राजकोट के मयूर सिंह राणा ने लिया है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, ईवी को राजकोट-अहमदाबाद हाईवे पर स्पॉट किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में शीट मेटल पैनल और प्लास्टिक ट्रिम्स ICE और EV मॉडल के बीच साझा किए जाते हैं। जबकि XUV400 की तरह XUV3XO EV का चार्जिंग पोर्ट सामने की ओर बाएं क्वार्टर पैनल पर है। दूसरी ओर ईवी के केबिन में 10.2-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर XUV3XO EV में 34.5 kWh और 39.4 kWh बैटरी पैक के साथ आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईवी सिंगल चार्ज पर 400 किमी से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

@देश की टाॅप 10 बिकने वाली कारें हैं ये

Tags : SUV XUV 3XO

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab